हेल्लो साथियो आज के इस पोस्ट में हम Dark Blue Belt Karate के बारे में बात करेंगे। जो कि मार्शल आर्ट में एक सीनियर रेंक दर्शाती है। अगर आप लोग जानना चाहते हैं डार्क ब्लू बेल्ट के बारे में तो हमारे साथ बने रहे या इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढें ताकि आप बेहतर तरीके से डार्क ब्लू बेल्ट के बारे में अच्छे से समझ पाएं।
डार्क ब्लू बेल्ट – “डार्क ब्लू बेल्ट” यह भी नीले आकाश का प्रतीक है और इसको सीनियर ब्लू बेल्ट भी कहा जाता है ज्यादातर छात्र इस बेल्ट पर ही मार्शल आर्ट से पलायन कर जाते है क्यों कि इस बेल्ट से पाठ्यक्रम काफी कठिन हो जाता हैै।

सभी जम्प किक्स एवं ब्रेकिंग टास्क भी इसी बेल्ट से शुरु हो जाते हैं जो की छात्र की आत्मिक वृद्धि एवं सहनशीलता को दर्शता है। इसलिए डार्क ब्लू बेल्ट छात्रों को उनके विशेष अध्ययन के चरण में ब्लू बेल्ट के बाद दी जाती है जब वे मार्शल आर्ट के ज्ञान के अतिरिक्त और भी टास्क लेना शुरू करते हैं जो उनके दिमाग और शरीर को संतुलित एवं स्वस्थ रखने की अनुमति देता है।
अगर आपको यह पोस्ट Dark Blue Belt Karate जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें और अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट करके जरूर बतायें और इस तरह की रोचक जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लीये हमारी हिंदी साइट Karate Sikho का अनुसरण करें धन्यबाद।




Martial arts trainer Karatians School India | इस पोस्ट को पड़ने के लिए आपका शुक्रिया मार्शल आर्ट की सभी जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए इस साइट को फॉलो करें। यह भारत की पहली हिंदी साइट है जो कि मार्शल आर्ट पर आधारित है जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को मार्शल आर्ट कराटे के प्रति जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
It very helpful post