Karate Brown Belt Meaning
ब्राउन बेल्ट – कराटे में ब्राउन बेल्ट पूर्णता एवं परिपक्वता का प्रतिक है। जैसा की आप लोग जानते हैं कि जब कोई पौधा बड़ा होकर पेड़ बनता है तो उसका तना ब्राउन कलर का हो जाता है जो कि पेड़ की परिपक्वता एवं उसकी मजबूती को दर्शाता है। इसी तरह से कराटे में ब्राउन बेल्ट को भी परिपक्वता एवं पूर्णता का प्रतिक माना जाता है।
ब्राउन बेल्ट यह दर्शाता है कि छात्र ने कराटे में पूर्णतः परिपक्वता प्राप्त कर ली है और वह अब अपने ज्ञान और कौशल से परिपूर्ण है। और अब वह सभी तरह की फाइट के लिए तैयार है। यह बेल्ट “डार्क रेड बेल्ट” के पांच से छैः माह बाद छात्र को दी जाती है। या प्राप्त होती है यह बेल्ट कराटे स्कूल (डोजो) की सबसे महत्वपूर्ण बेल्ट होती है।
ब्राउन बेल्ट क्यू (Kyu)
ब्राउन बेल्ट क्यू के अनुसार यह दूसरे नंबर पर है। यह एक सीनियर बेल्ट है। इस बेल्ट को प्राप्त करने के बाद छात्र तोबी किक्स एक्यूरेसी एवं काता और कुमिते पर महारत हासिल कर लेता है। और अपने जूनियर्स का मार्गदर्शन करने लगता है। अगर यह जानकारी अच्छी लगे तो इसको शेयर जरूर करें एवं इस साइट पर फॉलो का बटन दबाकर इसे फॉलो भी कर लें जिससे इस तरह की जानकारी आपको मिलती रहे।

Martial arts trainer Karatians School India | इस पोस्ट को पड़ने के लिए आपका शुक्रिया मार्शल आर्ट की सभी जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए इस साइट को फॉलो करें। यह भारत की पहली हिंदी साइट है जो कि मार्शल आर्ट पर आधारित है जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को मार्शल आर्ट कराटे के प्रति जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।