![]() |
karate kids during practice |
इसलिए हम सभी आदरणीय अभिभावकों से यह आशा करते हैं कि इस कला से जुड़ी सभी भ्रांतीयां अपने मन से निकाल दें एवं इस कला की गुणवत्ता पर अपने प्रश्न चिन्ह लगाना बंद करें।
जैसे उदाहरणार्थ-
जैसे कुछ प्राप्त नहीं होता मार्शल आर्ट, कराटे सीखाने से बच्चों को। यह सब सिखाने से उनकी पढ़ाई में खलल पड़ता है। और जैसे कि सब फालतू के काम हैं कराटे सिखाना, जब मुसीबत आती है तो कोई नहीं बचा पाता अपने आपको, चाहे कितने भी कराटे क्यों ना सीखा लो। मेरा बच्चा शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर है इसलिए कराटे नहीं सीख पायेगा। और ना जाने ऐसी कितनी भ्रांतियां अपने मन में घर कर लेता है जिससे हम इस कला के फायदों से आज भी परे हैं और इस प्राचीन युद्ध कला की शैली से अनभिज्ञ हैं।
![]() ![]() ![]() ![]() |
karate grading pic |
बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार सर क्या कहते हैं
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी कहते हैं कि स्कूलों में अनिवार्य विषय के तौर पर रखा जाये मार्शल आर्ट, कराटे जब कभी भी आप अपने व अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर फैसला करना चाहेंगे तब नकारात्मक विचारधारा रखने वाले अपको अपने मार्ग से भटकाने को प्रेरित करेंगे लेकिन इस बात का चयन आपको करना है कि हम अपने व अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिस कला के चयन का निर्णय ले रहे हैं वह उचित है या अनुचित क्योंकि आपको अपना परिवार सुरक्षित करना है न कि अन्य किसी का।
इसलिए सभी आदरणीय अभिभावकों से आग्रह है कि आप अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जितनी जल्दी जागरुक व सचेत हो जाएंगे उतना ही जल्दी आप और समाज मजबूत और सशक्त बनेगे। अगर आपको इस पोस्ट Karate Learning की जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें और अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बतायें और इस तरह की रोचक जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लीये हमारी हिंदी साइट कराटे सीखो .कॉम का अनुसरण करें धन्यबाद।




Martial arts trainer Karatians School India | इस पोस्ट को पड़ने के लिए आपका शुक्रिया मार्शल आर्ट की सभी जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए इस साइट को फॉलो करें। यह भारत की पहली हिंदी साइट है जो कि मार्शल आर्ट पर आधारित है जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को मार्शल आर्ट कराटे के प्रति जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
?????
Woww sir, very helpful site ??