नमस्कार साथियो आपका हमारी हिंदी साइट कराटे सीखो डॉट कॉम पर स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम आपको Karate Learning के बारे में बतायेगें। अगर आप लोग जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे या इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ें करें ताकि आप बेहतर तरीके से समझ पाए कि कराटे लर्निंग से हमारा क्या तात्पर्य है। सर्वप्रथम आपको अवगत करा दें कि आत्मरक्षा की 1000 कलाओं में कराटे को आत्मरक्षा की उत्तम कला की श्रेणी में रखा गया है। इसमें आत्मरक्षा की संपूर्ण कला निहित है
इसलिए हम सभी आदरणीय अभिभावकों से यह आशा करते हैं कि इस कला से जुड़ी सभी भ्रांतीयां अपने मन से निकाल दें एवं इस कला की गुणवत्ता पर अपने प्रश्न चिन्ह लगाना बंद करें।
जैसे उदाहरणार्थ-
जैसे कुछ प्राप्त नहीं होता मार्शल आर्ट, कराटे सीखाने से बच्चों को। यह सब सिखाने से उनकी पढ़ाई में खलल पड़ता है। और जैसे कि सब फालतू के काम हैं कराटे सिखाना, जब मुसीबत आती है तो कोई नहीं बचा पाता अपने आपको, चाहे कितने भी कराटे क्यों ना सीखा लो। मेरा बच्चा शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर है इसलिए कराटे नहीं सीख पायेगा। और ना जाने ऐसी कितनी भ्रांतियां अपने मन में घर कर लेता है जिससे हम इस कला के फायदों से आज भी परे हैं और इस प्राचीन युद्ध कला की शैली से अनभिज्ञ हैं।
तो सर्वप्रथम हम आपको अवगत कराना चाहेंगे कि आत्मरक्षा की इस कला के इतिहास के बारे में बिना जाने एवं बच्चों को बिना प्रशिक्षण दिलाये इस कला के बारे में अनाप-शनाप ना कहें और ना ही अपनी कोई राय दें। ध्यान रहे कि कराटे जैसी उच्च श्रेणी की शैली पर संदेह ना करें यह अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर है। सामान्यतः हम उस समाज में रहते हैं जहां हर किसी की बात को सुनकर बहुत जल्दी भटकाव में आ जाते हैं।
यदि हम किसी के भटकाव में आने की बजाय स्वयं का दृष्टिकोण रखें और दूरदर्शी सोच रखते हुए अपने बच्चों की सुरक्षा हेतु सही आत्मरक्षा की कला का चयन करें तो हम पूर्ण रूप से अपने व अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने में सफल रहेंगे। आज का समय नकारात्मक विचार धाराओं से भरा पड़ा है इसलिए समाज में नकारात्मकता अपने पैर पसार रही है और आधुनिक युग मार्शल आर्ट, कराटे जैसी आत्मरक्षा की कलाओं से पूर्ण रूप से अनभिज्ञ है जिससे समाज मे दिनो दिन अपराध बढ़ता जा रहा है।
बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार सर क्या कहते हैं
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी कहते हैं कि स्कूलों में अनिवार्य विषय के तौर पर रखा जाये मार्शल आर्ट, कराटे जब कभी भी आप अपने व अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर फैसला करना चाहेंगे तब नकारात्मक विचारधारा रखने वाले अपको अपने मार्ग से भटकाने को प्रेरित करेंगे लेकिन इस बात का चयन आपको करना है कि हम अपने व अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिस कला के चयन का निर्णय ले रहे हैं वह उचित है या अनुचित क्योंकि आपको अपना परिवार सुरक्षित करना है न कि अन्य किसी का।
इसलिए सभी आदरणीय अभिभावकों से आग्रह है कि आप अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जितनी जल्दी जागरुक व सचेत हो जाएंगे उतना ही जल्दी आप और समाज मजबूत और सशक्त बनेगे। अगर आपको इस पोस्ट Karate Learning की जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें और अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बतायें और इस तरह की रोचक जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लीये हमारी हिंदी साइट कराटे सीखो .कॉम का अनुसरण करें धन्यबाद।
Click here to learn about Best Martial arts Schools Near me मार्शल आर्ट्स स्कूल भारत
Martial arts trainer Karatians School India, Thank you for reading this post. This website is about martial arts, sports, and entertainment. Its goal is to make more people aware of martial arts and help them become self-reliant.
?????
Woww sir, very helpful site ??