![]() |
karate kick |
आप बस इतना समझ लीजिए कि आत्मरक्षा के लिए जो भी स्टाइल हम यूज करते हैं। वह सभी मार्शल आर्ट में ही आती हैं। कुश्ती भी मार्शल आर्ट का ही एक हिस्सा है। हम इस साइट में आपको केवल कराटे का प्रशिक्षण देंगे और उसी की बारे में आप सभी लोगों को बताएंगे क्योंकि कराटे इन सभी स्टाइलों में सबसे अलग है।
कराटे का अर्थ है
कराटे जागरूकता अभियान
इस साइट का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को मार्शल आर्ट, कराटे के प्रति जागरूक करना है। आज के समय में अपराधिक गतिविधियों में निरंतर इजाफा हो रहा है आए दिन होने वाली रोड होल्डअप युवतियों के साथ छेड़खानी, लूट, हत्या आदि घटनाओं से लोग भयभीत हैं इसी के चलते हमारा उद्देश्य ऐसी घटनाओं तथा अराजक तत्वों का सामना करने के लिए अपने प्रशिक्षुओं को नियमित रूप से प्रशिक्षित करना है अतः सभी इच्छुक छात्र-छात्राएं एवं सभी वर्ग के लोग अपना रजिस्ट्रेशन हमारे दिए गए साइट के लिंक पर कराकर इस कराटे प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं।
इस साइट पर कराटे कैसे सीखें।
यह पूरी साइट हिंदी में है और आप सभी लोग बड़ी आसानी से इस साइट पर मार्शल आर्ट कराटे की ट्रेनिंग ले सकते हैं वह भी स्टेप बाय स्टेप ध्यान रहे इस साइट पर दिए गए सभी निर्देशों का निरंतर पालन करें तथा बहुत ही आराम से धीरे धीरे निरंतर प्रयास करें जिससे कि किसी तरह की कोई चोट आप लोगों को ना आए तथा आप अपना अभ्यास भी आसानी से कर सकें।
अगर आपको इस पोस्ट What is Karate की जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें और अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट करके जरूर बतायें और इस तरह की रोचक जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लीये हमारी हिंदी साइट कराटे सीखो .कॉम का अनुसरण करें धन्यबाद।




Martial arts trainer Karatians School India | इस पोस्ट को पड़ने के लिए आपका शुक्रिया मार्शल आर्ट की सभी जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए इस साइट को फॉलो करें। यह भारत की पहली हिंदी साइट है जो कि मार्शल आर्ट पर आधारित है जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को मार्शल आर्ट कराटे के प्रति जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
Very nice blog sir, it's very helpful for all .