हेल्लो साथियो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Karate Black Belt के बारे में अगर आप लोग जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे या इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ें ताकि आप बेहतर तरीके से समझ पाए कि ब्लैक बेल्ट कराटे का क्या मतलब है।
ब्लैक बेल्ट – कराटे में ब्लैक बेल्ट अंधेरे का प्रतीक है। हर चमकने वाली वस्तु के पीछे एक अंधेरा छाया होता है जिस व्यक्ति को ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया है वह मार्शल आर्ट कराटे का तकनिकी ज्ञान प्राप्त कर चूका है और अब वह शारीरिक और मानसिक शिक्षाओं की अंतहीन समझ हासिल करना चाहता है। इस बेल्ट से पता चलता है कि इसे पहनने वाले व्यक्ति ने सभी कौशलों में महारत हासिल की है
और वह अपने ज्ञान के साथ दूसरों को ज्ञान देने के लिए अपने भीतर एक महान ज्ञान का सागर एकत्रित किये हुए है। एक ब्लैक बेल्ट किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा पहना जाता है, जो मार्शल आर्ट कराटे में बहुत उच्च स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन मार्शल आर्ट में Karate Black Belt प्राप्त करना एक अंत नहीं है। सही मायने में मार्शल आर्ट की शुरुआत ब्लैक बेल्ट अर्जित करने के बाद होती है।
How to get black belt in karate?
कराटे में ब्लैक बेल्ट कैसे मिलती है?- साथियो सबसे पहले यह जान लेते हैं की मार्शल आर्ट ज्वाइन करने के बाद ब्लैक बेल्ट कैसे प्राप्त की जाती है। कराटे में ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने के लिए काफी कठिन परिश्रम करना पड़ता है क्यों की कराटे में कई ऐसे टास्क भी होते हैं जिनका अभ्यास चार से पांच माह करने पर भी वह टास्क पुरे होते नहीं दीखते इसीलिए कराटे में ब्लैक बेल्ट प्राप्त करना काफी मुश्किल है।
कई छात्र मार्शल आर्ट को बीच में ही छोड़ कर चले जाते हैं। जबकि छात्रों को ऐसा नहीं करना चाहिए क्यों कि मार्शल आर्ट एक ऐतिहासिक कला है और यह स्वास्थ के साथ-साथ सुरक्षा की दृस्टि से भी हमारे लिए बेहद उपयोगी है। मार्शल आर्ट के प्रति हमारे समाज के सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है।
ध्यान से समझिये यदि आपका लक्ष्य ब्लैक बेल्ट प्राप्त करना है तो आपके अंदर सख्त और कठिन परिश्रम को सहन करने की क्षमता होनी चाहिए। मार्शल आर्ट एक अनुशासित कला है इसलिए मार्शल आर्ट के सभी नियमों का पालन करें और निरंतर प्रैक्टिस करने का अपना लक्ष्य निर्धारित करें।
अपने प्रशिक्षक का हमेशा आदर करें और उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें ध्यान रहे आपके प्रशिक्षक ही वो शख्सियत है जिनके पास आपको चिड़िया से बाज़ बनाने का हुनर है। इसलिए अपने डोजो में रेगुलर प्रैक्टिस का हिस्सा बनें। और प्रशिक्षक द्वारा दिए गए सभी कठिन टास्कों में सम्मिलित होने का प्रयास जरूर करें।
ध्यान रहे ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने का लक्ष्य सिर्फ आपके कन्धों पर है। हाँलाकि आपके सहयोग के लिए आपके प्रशिक्षक के अलावा आपके सीनियर्स भी आपके साथ होंगे जो कि समय-समय पर आपको प्रोत्साहित करने का काम करेंगे। इसलिए अपने लक्ष्य की तरफ धीरे ही सही लेकिन बढ़ते रहें। यदि आप शारीरिक रूप से कमजोर हैं या प्रैक्टिस के दौरान जल्द ही थक जाते हैं तो आप मार्शल आर्ट के डाइट प्लान को फॉलो कर सकते हैं।
Getting a black belt is considered a great achievement!
साथियो आज के इस आर्टिकल Karate Black Belt को पड़ने के बाद आपको ब्लैक बेल्ट से सम्बंधित लगभग सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़ें जिससे की आप ब्लैक बेल्ट की महत्वता को अच्छे से समझ पायें। देखिये मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वालों का प्रतिशत काफी कम है। इसीलिए मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है।
इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं जैसे- मान के चलिए हर साल लगभग 10,000 छात्र किसी एकेडमी में मार्शल आर्ट ज्वाइन करते हैं, तो उनमें से लगभग 1,500 छात्र दूसरा महीना लगने से पहले ही मार्शल आर्ट से बाहर हो जाते हैं। जिसका सीधा सा मतलब यह की वह केवल मार्शल आर्ट के आकर्षण को देखकर डोजो या एकेडमी में शामिल हुए थे।
उसके बाद लगभग 1,000 छात्र मार्शल आर्ट कराटे की पहली बेल्ट यानि की येलो बेल्ट अर्जित करने के बाद मार्शल आर्ट से मुख मोड़ लेते हैं, जिसका मतलब यह है कि वह डोजो में चल रहे ऊपरी बेल्ट के प्रशिक्षण को देखकर अपनी आगे की रणनीति बनाने में खुद को असमर्थ समझते हैं। या ऐसा कह सकते हैं कि वह केवल मार्शल आर्ट का बुनियादी ज्ञान लेने के लिए ही कराटे डोजो में शामिल हुए थे।
ब्लू बेल्ट तक लगभग 3,000 छात्र मार्शल आर्ट छोड़ चुके होते हैं, जिसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे- अभिभाकों का अपने बच्चों को सहयोग न करना, छात्रों द्वारा स्कूल होमवर्क समय पर न करना, कराटे डोजो की फीस का इंतजाम न होना, डोजो प्रैक्टिस के दौरान निष्क्रिय रहना, स्कूल टूशन का समय डोजो के टाइम से मैच होना आदि।
मार्शल आर्ट कराटे की पाँचवी बेल्ट यानि की डार्क ब्लू बेल्ट के बाद सबसे ज्यादा छात्र मार्शल आर्ट से बाहर होते हैं जिसका सीधा सा मतलब है, कि वह सभी छात्र डार्क ब्लू बेल्ट के कठिन मूव्स को कर पाने में असमर्थ थे। आपको बताते चलें की कराटे में डार्क ब्लू बेल्ट से सभी जम्प किक्स और फाइट में यूज़ होने वाले किक्स कॉम्बिनेशन स्टार्ट हो जाते हैं। जिसे करना आसान नहीं होता। ज्यादातर छात्र 15 से 18 महीने में डार्क ब्लू बेल्ट अर्जित कर लेते हैं।
शेष बचे छात्रों में से लगभग 800 छात्र ही अपने दूसरे वर्ष की यात्रा पूरी कर पाते हैं। इनमें से भी कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जो कि मार्शल आर्ट के प्रति खुद को समर्पित नहीं कर पाते और उन्हें भी रेड बेल्ट के बाद मार्शल आर्ट से जाना पड़ता है। या ये कह सकते हैं कि मार्शल आर्ट में केवल वही छात्र आगे बढ़ते हैं जो कठिनाइयों का सामना करते हुए भी कराटे के प्रति समर्पित रहते हैं।
कुल मिलाकर 25 या 30 छात्र ही मार्शल आर्ट के तीसरे वर्ष में प्रवेश लेते हैं और अपनी आगे की रणनीति के अनुसार मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, और कराटे ब्लैक बेल्ट के लिए कठिन परिश्रम करते हैं, ये सभी अपने कौशल में निरंतर सुधार करते हुए आगे बढ़ते हैं। इनमें से औसतन 10 – 15 छात्र ही Karate Black Belt प्राप्त करते हैं।
मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने के बाद इनमें से कुछ छात्र अपनी-अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार अपने-अपने कार्य क्षेत्र चुनकर एक सामान्य जीवन व्यतीत करते हैं। आमतौर पर देखा जाये तो इनमें से एक या दो छात्र ही मार्शल आर्ट को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हैं, और जो उन्होंने अबतक मार्शल आर्ट से सीखा वह अनुभव लोगों के साथ साझा करते हैं।
यही वो व्यक्ति हैं, जो आगे चलकर मार्शल आर्ट के प्रशिक्षक कहलाते हैं, जिन्हें हम और आप ‘सेंसेई’ के नाम से जानते हैं। अगर एक तरह से देखा जाये तो यह व्यक्ति 10,000 में से 1 है। इनका पूरा जीवन मार्शल आर्ट के लिए समर्पित होता है। क्या आप भी 10,000 में से 1 बनाना चाहते हैं? यदि ‘हाँ’ तो इस आर्टिकल के अंत में जाकर कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बताएं हम इस आर्टिकल Karate Black Belt के बारे में आपकी राय जानने के इच्छुक हैं।
आपको बताते चलें की मार्शल आर्ट एक ऐसी कला है जिसमें प्रमाण-पत्र से ज्यादा स्किल्स की आवश्यकता होती है। इसलिए मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट को ऊपर बताये गए तरीके से ही अर्जित करना होता है। ऑनलाइन ब्लैक बेल्ट खरीद कर लोगों पर रौब झड़ना और लोगों के सामने बड़ चड़कर अपनी तारीफ करना आपकी जान को जोखिम में डाल सकता है।
How long does it take to be a black belt in karate?
कराटे में ब्लैक बेल्ट होने में कितना समय लगता है?- तो अब यह जान लेते हैं कि ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने में कितना समय लगता है। वैसे तो सभी मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट अर्जित करने का समय लगभग साढ़े तीन साल से चार साल के बीच होता है। मार्शल आर्ट कराटे में अगर पाठ्यक्रम की बात करें तो साढ़े तीन साल का समय निर्धारित किया जाता है। लेकिन ज्यादातर छात्र चार से पांच साल में ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर पाते हैं।
क्यों कि इसके कठिन टास्क पूरा करने में काफी समय लगता है जो की हर छात्र नहीं कर पाता। क्यों कि यह हमारी शारीरिक क्षमता और मानसिक दक्क्षता पर भी निर्भर करता है। लेकिन ये जरुरी नहीं है कि छात्र उपरोक्त समयानुसार Karate Black Belt के योग्य हो ही जायेगा। क्यों की मार्शल आर्ट में कई सारे मूव्स होते हैं जिनमें समय के साथ-साथ रेगूलर प्रैक्टिस करने से परिवक्ता आती है।
और जब छात्र मार्शल आर्ट के सभी मूव्स सही ढंग से करने लगता है। तब छात्र को अपने प्राप्त किये हुए कौशल का प्रमाण देना होता है, उसके बाद ही छात्र मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर सकता है। ब्लैक बेल्ट को मार्शल आर्ट की मास्टर डिग्री कहा जाता है, और मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट का मतलब है ‘अनुभवी और समर्पित छात्र’ जिसे हम सहप्रशिक्षक भी कह सकते हैं।
अगर आप देखना चाहते हैं की ब्लैक बेल्ट कैसे मिलती है, तो इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं Karate Black Belt
Conclusion
साथियो इस लेख Karate Black Belt में हमारे द्वारा कराटे ब्लैक बेल्ट के सभी तथ्यों का बिबरण बिस्तार से दिया गया है। इस लेख में आपको लगभग सभी प्रश्नों के उत्तर आसानी से मिल जायेगे यह लेख आपके लिए काफी सहायक साबित हो सकता है। अगर आप हमारे यहाँ से ऑनलाइन मार्शल आर्ट सीखना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक करके ऑनलाइन कराटे सीख सकते हैं।
अगर आपको यह पोस्ट Karate Black Belt की जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें और अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट करके जरूर बतायें और इस तरह की रोचक जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लीये हमारी हिंदी साइट Karate Sikho का अनुसरण करें धन्यबाद।
Martial arts trainer Karatians School India, Thank you for reading this post. This website is about martial arts, sports, and entertainment. Its goal is to make more people aware of martial arts and help them become self-reliant.