हेल्लो साथियो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Black Belt Karate के बारे में अगर आप लोग जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे या इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ें ताकि आप बेहतर तरीके से समझ पाए कि ब्लैक बेल्ट कराटे का क्या मतलब है।
ब्लैक बेल्ट – कराटे में ब्लैक बेल्ट अंधेरे का प्रतीक है। हर चमकने वाली वस्तु के पीछे एक अंधेरा छाया होता है जिस व्यक्ति को ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया है वह मार्शल आर्ट कराटे का तकनिकी ज्ञान प्राप्त कर चूका है और अब वह शारीरिक और मानसिक शिक्षाओं की अंतहीन समझ हासिल करना चाहता है।
इस बेल्ट से पता चलता है कि इसे पहनने वाले व्यक्ति ने सभी कौशलों में महारत हासिल की है और वह अपने ज्ञान के साथ दूसरों को ज्ञान देने के लिए अपने भीतर एक महान ज्ञान का सागर एकत्रित किये हुए है। एक ब्लैक बेल्ट किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा पहना जाता है जो मार्शल आर्ट कराटे में बहुत उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
Black Belt Karate
karate black belt
How do you get black belt in karate?
कराटे में ब्लैक बेल्ट कैसे मिलती है?- कराटे में ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने के लिए काफी कठिन परिश्रम करना पड़ता है क्यों की कराटे में कई ऐसे टास्क भी होते हैं जिनका अभ्यास चार से पांच माह करने पर भी वह टास्क पुरे होते नहीं दीखते इसीलिए कराटे में ब्लैक बेल्ट प्राप्त करना काफी मुश्किल है। कई छात्र मार्शल आर्ट को बीच में ही छोड़ कर चले जाते हैं।
How long does it take to be a black belt in karate?
कराटे में ब्लैक बेल्ट होने में कितना समय लगता है?- मार्शल आर्ट कराटे में वैसे तो पाठ्यक्रम के अनुसार साढ़े तीन साल का समय निर्धारित किया जाता है। लेकिन ज्यादातर छात्र चार से पांच साल में ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर पाते हैं। क्यों कि इसके कठिन टास्क पूरा करने में काफी समय लगता है जो की हर छात्र नहीं कर पाता। क्यों कि यह हमारी शारीरिक क्षमता और मानसिक दक्क्षता पर भी निर्भर करता है।
अगर आपको यह पोस्ट Black Belt Karate की जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें और अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट करके जरूर बतायें और इस तरह की रोचक जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लीये हमारी हिंदी साइट Karate Sikho का अनुसरण करें धन्यबाद।
Martial arts trainer Karatians School India | इस पोस्ट को पड़ने के लिए आपका शुक्रिया मार्शल आर्ट की सभी जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए इस साइट को फॉलो करें। यह भारत की पहली हिंदी साइट है जो कि मार्शल आर्ट पर आधारित है जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को मार्शल आर्ट कराटे के प्रति जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।