जी हाँ आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि मार्शल आर्ट पर आधारित स्कूल है और जिसकी शिक्षा व्यवस्था भी एक दम दुरुस्त है। इस स्कूल का नाम भी कराटे के आधार पर कराटियंस स्कूल रखा गया है, जिसे लोग भारत के शाओलिन के नाम से भी जानते हैं, अगर आप लोग जानना चाहते हैं इस स्कूल के बारे में तो हमारे साथ बने रहे या इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पड़ें, ताकि आप बेहतर तरीके से इस स्कूल के बारे में समझ पाएं।
Martial arts Schools Near me:
कराटियंस स्कूल मैं मध्यमवर्गीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए 10 वर्षों से आपके बच्चों की प्ले ग्रुप से लेकर सीनियर क्लासेस तक सभी समस्याओं का समाधान दे दिया है और आपको बिल्कुल बच्चों की तरफ से चिंता मुक्त कर दिया है। कराटियंस स्कूल एक अलग सोच पर आधारित स्कूल है, जिसका मूल उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि बच्चों के अच्छे भविष्य का निर्माण करना है।
Karate Classes Compulsory:
Home Tuition Not Allow:
यह इस स्कूल की खासियत है कि बच्चों को कोई होमवर्क नहीं मिलता जिससे बच्चों के होम ट्यूशन की समस्या भी समाप्त हो जाती है, जहां आज के इस दौर में स्कूल की शिक्षा के अलावा ट्यूशन आज प्रत्येक बच्चे की मजबूरी बन चुकी है। कराटियंस स्कूल ने इस बात को गलत साबित करते हुए बिना होम ट्यूशन के बोर्ड के पिछले सभी वर्षों के परिणाम शत-प्रतिशत दिए हैं।
Personality Development Classes:
सब्जेक्ट क्लासेज के साथ-साथ रोजाना एक पीरियड डांस का भी होता है, जिसे सीखना सभी क्लास के बच्चों के लिए अनिवार्य है, स्कूल के बच्चे टीवी शोज में भी परफॉर्म करते रहते हैं, इसके साथ-साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, मोटिवेशन क्लासेज तथा इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेस भी साप्ताहिक चलती है, जिसकी वजह से बच्चे बहुत कॉन्फिडेंट नजर आते हैं।
competitive sports:
Director Desk :
निवेदक टीम
Karatians School Bharat
11th milestone Mainpuri Road Shikohabad (Firozabad) UP
Mob- 8630911943
शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) उत्तर प्रदेश
Martial arts trainer Karatians School India, Thank you for reading this post. This website is about martial arts, sports, and entertainment. Its goal is to make more people aware of martial arts and help them become self-reliant.
Fees
https://www.karatesikho.com/cost-of-martial-arts-training/