Purple Belt Karate Meaning in Hindi | जानिए कराटे में बैंगनी बेल्ट का मतलब।

हेल्लो साथियो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं  Purple Belt Karate का मीनिंग क्या है अगर आप लोग जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे या इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक रीड करें ताकि आप बेहतर तरीके से समझ पाए कि पर्पल बेल्ट कराटे का मीनिंग क्या है।
कराटे पर्पल बेल्ट मीनिंग – कराटे में बैंगनी बेल्ट सुबह के रंगों काे दर्शाती है। इसलिए पर्पल बेल्ट उस छात्र को दिया जाता है या प्राप्त होता है जो कराटे के विशेष अध्ययन के दौरान उन्नत चरणों में सक्रिय रहता है। यह दर्शाता है कि छात्र आने वाले समय में बेल्ट प्राप्त करने के लिए बहुत गंभीर है। यह बेल्ट सीनियर ब्लू बेल्ट के चार से पांच माह के बाद छात्र को दी जाती है या प्राप्त होती है

कराटे बेल्ट क्यू के अनुसार यह छठवें नंबर पर है। इस बेल्ट को प्राप्त करने के बाद छात्र अपने से जूनियर छात्र का मार्गदर्शन करने लगता है तथा डोजो की छोटी बड़ी जिम्मेदारियां समझने लगता है।

 

Purple Belt Karate Meaning in Hindi. जानिए कराटे में बैंगनी बेल्ट का मतलब।

 

पर्पल बेल्ट के टास्क-

वैसे तो पर्पल बेल्ट में कई टास्क होते है पर इनमें से काता एवं कुमीते में परफेक्शन होना अनिवार्य है। इसके आलावा कराटे के सभी डेमो में प्रतिभाग करना एवं चैलेंजेज को स्वीकार करना भी इस बेल्ट की खूबी है।

अगर आपको यह पोस्ट Purple Belt Karate जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें और अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट करके जरूर बतायें और इस तरह की रोचक जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लीये हमारी हिंदी साइट Karate Sikho का अनुसरण करें धन्यबाद।

 

 

Leave a Comment

Translate »